बाड़मेर से बड़ी खबर आ रही है, जहाँ इंदिरा रसोई योजना के नाम पर करोड़ों के घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। नगर परिषद में हुए इस घोटाले को लेकर तत्कालीन आयुक्त, सभापति और पाँच अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि फर्जी बिलों के आधार पर करीब दो लाख रुपये का भुगतान किया गया था। प्रभारी सचिव की फटकार के बाद यह कार्रवाई की गई है। स्थानीय सांसद ने सतर्कता समिति में मामला दर्ज करवाकर जाँच की मांग की है। देखें पूरी रिपोर्ट।