सीएम के जोधपुर दौरे से पहले ACS शुभ्रा सिंह ने उम्मेद अस्पताल का किया निरीक्षण

  • 4:19
  • प्रकाशित: फ़रवरी 03, 2024
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) के जोधपुर (Jodhpur) दौरे से पहले अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह (Shubhra Singh) जोधपुर (Jodhpur) पहुंची. जहां जोधपुर पहुंचने पर उन्होंने उम्मेद अस्पताल (Ummed Hospital) का निरीक्षण किया साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. NDTV से बातचीत करते हुए ACS शुभ्रा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री का ये निर्देश है कि प्रदेश में जितने भी चिकित्सा संस्थान है उन सभी में जनता के लिए अच्छी और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो.

संबंधित वीडियो

1pm_taskar_raj
2:41
दिसंबर 05, 2025 14:52 pm IST