भजनलाल सरकार ने पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और बालोतरा जिलों की सीमाओं में बदलाव करके राजनीतिक हलचल मचा दी है. इस फैसले को कांग्रेस नेता राजनीतिक द्वेष और जातीय समीकरणों पर आधारित बता रहे हैं, जबकि भाजपा इसे प्रशासनिक सुविधा और आमजन के हित में बता रही है. धोरीमन्ना उपखंड मुख्यालय पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी स्थानीय लोगों के साथ धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि यह फैसला स्थानीय लोगों की भावनाओं के खिलाफ है और वे इसे वापस लेने तक पीछे नहीं हटेंगे.