भरतपुर के बयाना उपखंड के गांव कोटीखेड़ा से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। यहां स्कूली बच्चों को टूटी हुई पुलिया पार कर, तेज बहाव के बीच से होते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल जाना पड़ रहा है। पिछले 15 दिनों से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे, अब पढ़ाई से वंचित न रहने की चाहत में उन्हें यह खतरा मोल लेना पड़ रहा है। ग्रामीणों की मांग के बावजूद पुलिया की मरम्मत नहीं हुई है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। NDTV की टीम ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और बच्चों व ग्रामीणों से बात की। देखें यह चौंकाने वाली रिपोर्ट।