Govind dotasra: कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस मनाया. पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पीसीसी कार्यालय में झंडा फहराया. कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, विधायक रफीक खान, अमीन कागजी समेत कई नेता मौजूद रहे. वैभव गहलोत और महेंद्रजीत सिंह मालवीया भी पीसीसी के दफ्तर पहुंचे. डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह हमारे लिए गौरव का दिन है. संविधान बाबा साहब ने बनाकर दिया, लेकिन मोदीजी के सत्ता में आने से ही संविधान लगातार बदलने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में हम संकल्प लेते हैं कि इस संविधान को ना बदलने देंगे. वोट के अधिकार को खत्म किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एसआईआर के अभियान में वोट के अधिकार को खत्म किया जा रहा है और स्वायत्तशासी संस्थाओं पर केंद्र सरकार ने कब्जा कर लिया है. #republicday2026 #kartavyapath #77threpublicday #rajasthan #Topm n#26january #pmmodi #cgnews #parade2026 #jayhind #cmbhajanlalsharma #congress #tikaramjuli #govindsinghdotasara