Padma Shri Award Rajasthan: इन हस्तियों को पद्मश्री, जानिए क्या है पूरी कहानी | Top News | Latest

  • 16:46
  • प्रकाशित: जनवरी 26, 2026

Padma Shri Award Rajasthan: साल 2026 के लिए पद्म पुरस्कार पाने वालों के नाम का ऐलान हो गया है. इस बार राजस्थान के 4 लोगों को पद्मश्री से सम्मानित किया है. 3 लोगों को कला और एक को समाज सेवा में योगदान के लिए पद्म श्री सम्मान मिलेगा.कला के क्षेत्र में योगदान के लिए राजस्थान के मूल निवासी पीयूष पांडे को मरणोपरांत पद्म भूषण मिलेगा...इन लोगों ने जीवन भर अपनी साधना से विलुप्त होती लोक विधाओं को जीवित रखने और समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान दिया. जिन लोगों को पद्मश्री सम्मान मिलेगा, उनमें गफरुद्दीन मेवाती जोगी- कला, स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज- समाज सेवा और तगाराम भील- कला का नाम शामिल है. भरतपुर जिले के डीग निवासी गफरुद्दीन मेवाती जोगी को कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्म श्री सम्मान दिया जाएगा. मेवाती लोक संगीत, विशेष रूप से ‘पांडुन का कड़ा' और भपंग वादन की परंपरा को सहेजने में उनका योगदान अद्वितीय माना जाता है. #padamshri #ndtvrajasthan #rajasthannews #rajasthanhindinews #latestnews #hindinews #republicday2026

संबंधित वीडियो