Bharatpur Murder case: भरतपुर- करौली जिले के बालघाट थाना क्षेत्र में 30 साल की पत्नी ने 60 वर्षीय पति की हत्या कर दी. मृतक का शव कुएं से बरामद किया गया. पुलिस के मुताबिक, महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति के खिलाफ साजिश को अंजाम दिया. दोनों जिलों की सीमा पर स्थित मूडिया गांव का मामला है, जहां सहाय गुर्जर की हत्या के लिए उसकी पत्नी ने प्रेमी और साथियों की मदद की. पुलिस ने शनिवार को बयाना सदर थाना क्षेत्र के भिड़ावली गांव के जंगलों में सूखे कुएं से बुजुर्ग का शव बरामद किया. #bharatpurnews #crimenews #murdernews #rajasthannews #crimestory #rajasthancrime #bharatpurpolice #rajasthanpolice