Bharatpur News : 15,000 किलो सरकारी चावल की तस्करी, 9 लोग गिरफ्तार

  • 3:45
  • प्रकाशित: दिसम्बर 02, 2024

भरतपुर जिले (Bharatpur district) की रूपवास थाना पुलिस और खाद्य विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश में सरकारी कोटे से आमजन को वितरण होने वाले चावल का अवैध भंडारण कर तस्करी का प्रयास करने के मामले में 9 जनों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से करीब 300 बोरे चावल,एक ट्रेलर, एक बीजा और एक ईको कार को जब्त किया है. पुलिस को पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद और भी खुलासे होने की संभावना है.थाना प्रभारी लखन सिंह खटाना ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कार्ड धारकों को वितरण कराए जाने वाला चावल विभिन्न स्त्रोतों से अवैध रूप से प्राप्त कर गांव मिलस्वा में एक मकान के अन्दर गोदाम बनाकर एकत्रित किया जा रहा है.

संबंधित वीडियो

cow_raj_7pm
3:01
अक्टूबर 05, 2025 21:01 pm IST
dharam_raj_5pm
5:28
अक्टूबर 05, 2025 18:57 pm IST
ladki_raj_5pm
4:46
अक्टूबर 05, 2025 18:56 pm IST
4am_pratapgarh_raj
3:16
अक्टूबर 05, 2025 18:23 pm IST