भरतपुर:तहलका घेवर ने खींचा ध्यान, रक्षाबंधन पर बढ़ी डिमांड

  • 10:10
  • प्रकाशित: अगस्त 12, 2024

Rajasthan Ghevar: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में लोगों की मांग पर सात फ्लेवर में घेवर मिठाई बनाई जा रही है. यह राजस्थान की प्रसिद्ध मिठाइयों में से एक है. घेवर विशेष रूप से रक्षाबंधन (Rakshabandhan) पर बनाया जाता है. आम तौर पर घेवर मिठाई सादा और मलाई फ्लेवर में मिलती है, लेकिन राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) में, चॉकलेट, पाइनएप्पल, मिक्स फ्रूट्स फ्लेवर (Flavour) घेवर के साथ शुगर फ्री घेवर बनाए गए हैं. जिनकी कीमत 600 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक रखी गई है.

संबंधित वीडियो

sog1pm
2:37
जनवरी 05, 2026 13:42 pm IST