Rajasthan Ghevar: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में लोगों की मांग पर सात फ्लेवर में घेवर मिठाई बनाई जा रही है. यह राजस्थान की प्रसिद्ध मिठाइयों में से एक है. घेवर विशेष रूप से रक्षाबंधन (Rakshabandhan) पर बनाया जाता है. आम तौर पर घेवर मिठाई सादा और मलाई फ्लेवर में मिलती है, लेकिन राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) में, चॉकलेट, पाइनएप्पल, मिक्स फ्रूट्स फ्लेवर (Flavour) घेवर के साथ शुगर फ्री घेवर बनाए गए हैं. जिनकी कीमत 600 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक रखी गई है.