भीलवाड़ा (Bhilwara) के करेड़ा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक सरफरा व्यापारी पर जानलेवा हमला कर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने व्यापारी से आठ किलो चांदी, अस्सी ग्राम सोने के आभूषण, और 1.8 लाख रुपये नकद लूटे. इस हमले में करीब आधा दर्जन बदमाश शामिल थे. घटना के बाद व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.