Rajasthan News: राजस्थान के टोंक जिले में भाजपा की तिरंगा यात्रा शुरू होने से पहले कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद से ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आनन फानन में पूरे परिसर को खाली करवा लिया गया है और किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. सूचना मिलते ही भारी सुरक्षा बल वहां तैनात कर दिया गया है और बम निरोधक दस्ते से पूरे परिसर को सर्च करवाया जा रहा है.