जयपुर ग्रामीण के जमवारामगढ़ में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई आत्महत्या के बाद मामला गरमा गया है। गुस्साए ग्रामीणों ने वनकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए रायसर थाने पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि ग्रामीणों ने थाने पर पत्थर फेंके, कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायर भी किए। इलाके में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। ग्रामीण मृतक के परिजनों के लिए 1 करोड़ रुपये के मुआवजे और नौकरी की मांग कर रहे हैं