राजस्थान में बच्चों की मौत के बाद सुर्खियों में आए कफ सिरप विवाद पर बड़ा अपडेट आया है। सरकार की जांच में केयसंस फार्मा के कफ सिरप को क्लीन चिट मिल गई है। ड्रग कंट्रोलर अजय फाटक ने जांच रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए कहा कि दवा मानक स्तरों पर खरी उतरी है। हालांकि, इस फैसले पर कई सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि परिजनों का दावा है कि बच्चों की तबीयत इसी कफ सिरप के सेवन के बाद बिगड़ी थी।स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खिवसर ने भी इस पर बयान देते हुए कहा कि डॉक्टरों ने यह कफ सिरप नहीं लिखा था और उनके विभाग का इसमें कोई रोल नहीं है।