जयपुर ग्रामीण के बस्सी क्षेत्र में सीवरेज की समस्या को लेकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। गांधी स्कूल के सामने सैकड़ों ग्रामीण धरने पर बैठे हैं, जिनमें युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि आसपास के क्षेत्रों में सीवरेज की सुविधा होने के बावजूद गेर रोड इलाके के साथ भेदभाव किया जा रहा है। अशोक जांगिड़ ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जल्द सकारात्मक कदम नहीं उठाए तो वे आमरण अनशन करेंगे।