कफ सिरप को सरकारी जांच में क्लीन चिट मिलने के बाद राजस्थान के पूर्व चिकित्सा मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने इस पर गंभीर सवाल उठाए हैं। NDTV से खास बातचीत में राठौड़ ने ड्रग कंट्रोलर अजय फाटक की रिपोर्ट पर असहमति जताई। उन्होंने कहा कि अगर दवा मानक स्तर की थी, तो फिर बच्चों की मौत कैसे हुई और डॉक्टर बेहोश क्यों हुए? यह रिपोर्ट अपने आप में विरोधाभासी है।