Cough Syrup Case: राजस्थान में मुफ्त दवा योजना के तहत वितरित खांसी की दवा (Cough Syrup) की गुणवत्ता को लेकर उठे सवालों के बीच चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि हाल ही में भरतपुर और सीकर जिलों में दो बच्चों की मौत के मामलों की जांच रिपोर्ट में साफ हुआ है कि इन बच्चों को प्रतिबंधित खांसी की दवा डेक्स्ट्रोमेथोर्फन कफ सिरप चिकित्सकों ने नहीं लिखी थी.