राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में NDTV की खबर का बड़ा असर हुआ है। राज्य सरकार ने कैसन फार्मा की सभी दवाइयों की फिर से क्वालिटी कंट्रोल जांच के आदेश दिए हैं। कंपनी मुख्यमंत्री निशुल्क योजना के तहत दवाइयां सप्लाई करती है। इस मामले में सीकर और भरतपुर में मासूमों की मौत का दावा किया गया है, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह ने जांच के आदेश दिए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि चिकित्सकों ने प्रतिबंधित सिरप नहीं लिखा था और परिजनों ने बिना परामर्श दवा दी थी, लेकिन पीड़ित परिवार इसे नकार रहे हैं।