Cough Syrup Controversy: Kaysons Pharma को मिली Clean Chit! तो बच्चों की मौत कौन जिम्मेदार? | Latest

  • 30:36
  • प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2025

Cough Syrup Controversy: राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की तबीयत बिगड़ने और मौत के मामलों को लेकर बड़ा विवाद छिड़ गया है। सीकर के हाथीदे गांव की PHC से जुड़े मामले में फार्मासिस्ट पप्पू सोनी को सस्पेंड कर दिया गया है। परिजनों का आरोप है कि सरकारी अस्पताल से मिली कफ सिरप पीने के बाद उनके बच्चों की जान गई। चौंकाने वाली बात यह है कि इस बीच, सरकार की जांच रिपोर्ट में केयसंस फार्मा के कफ सिरप को "क्लीन चिट" दे दी गई है, जिसमें दावा किया गया है कि दवा मानक स्तरों पर मिली है। इस विरोधाभासी स्थिति पर NDTV राजस्थान ने विशेषज्ञों के साथ खास चर्चा की 

संबंधित वीडियो