हनुमानगढ़ के गोलूवाला में स्थित श्री गुरुद्वारा मेहताबगढ़ कमेटी का विवाद एक बार फिर गरमा गया है। आज सुबह गुरुद्वारे में एक पक्ष के लोग घुस गए, जिसके बाद दोनों पक्षों में खूनी झड़प हो गई। इस हिंसक झड़प में आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एहतियातन प्रशासन ने इलाके के स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।