Chaumu Dispute: चौमूं में ऑपरेशन क्लीन के तहत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बुलडोजर एक्शन के समय मलबे से एक पुरानी एयरगन बरामद हुई. यह एयरगन उस क्षेत्र से मिली, जहां मस्जिद के बाहर रेलिंग को लेकर विवाद और बाद में पत्थरबाजी की घटना हुई थी. पुलिस ने एयरगन को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है. #Chomu #Jaipur #BulldozerAction #OperationClean #AirgunFound #RajasthanNews #ChomuUpdate #Polic