पहले पत्थरबाजी, अब बुलडोजर, तस्वीरों से समझें चौमूं के हालात

  • 5:12
  • प्रकाशित: जनवरी 02, 2026

Chomu Bulldozer Action: राजस्थान के चौमू में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बुलडोजर कार्रवाई की है। नगर पालिका और पुलिस की मौजूदगी में सुबह से ही अवैध निर्माणों को ढहाने का काम जारी है। इस कार्रवाई के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब मलबे की सफाई करते समय एक एयर गन (Air Gun) बरामद हुई। पुलिस के अनुसार, यह एयर गन पुरानी है और मलबे में दबी हुई मिली थी। #chomu #bulldozeraction #rajasthannews #encroachmentdrive #AirGunFound #chomunews #jaipurpolice #illegalconstructions

संबंधित वीडियो