Hanumangarh Gurudwara Dispute: हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला कस्बे में गुरुद्वारा मेहताबगढ़ कमेटी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. सुबह 3 बजे एक पक्ष ने हमला कर 6 लोगों को घायल कर दिया. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया। प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं, धारा 163 लागू की और पुलिस बल तैनात कर दिया. विवाद का कारण कमेटी के नियंत्रण को लेकर दोनों पक्षों में मतभेद बताया जा रहा है.