जयपुर के दूदू में एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां रॉयल चिल्ड्रन एकेडमी की स्कूल बस का स्टीयरिंग फेल होने से बस सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में 4 छात्र घायल हो गए हैं, जिन्हें दूदू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना दूदू ब्लॉक के रहलाना गांव में शुक्रवार सुबह हुई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस वीडियो में देखें हादसे से जुड़ी पूरी जानकारी और सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा.