करौली जिले के लांगरा थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर केस का पुलिस ने महज 24 घंटे में सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। मृतका रंजीता के पति, बुरा मीणा ने पहले अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस जांच में जो सामने आया वह चौंकाने वाला था।पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला कि रंजीता का किसी और व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बात से नाराज होकर पति बुरा मीणा ने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्नी रंजीता और उसके प्रेमी निरंजन की बेरहमी से हत्या कर दी।