डूंगरपुर: चौरासी थाना क्षेत्र के सुराता गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को दुकान के तहखाने में दफना दिया। छह दिनों तक यह राज छिपा रहा, लेकिन सातवें दिन आरोपी पति खुद थाने पहुंचा और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और एसडीएम की मौजूदगी में शव को खोदकर निकाला गया।