Operation Sindoor: जैसलमेर में संदिग्ध वस्तुओं को लेकर एसपी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बाहर से मजदूरी या काम काज करने आने वाले लोगों की भी जांच हो रही है। पिछले दिनों जैसलमेर पुलिस को चेकिंग के दौरान कुछ संदिग्ध नजर आया था जिनसे पूछताछ की जा रही है वहीं गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अवैध प्रवासियों का पता लगाने, उनकी पहचान करने और उन्हें निर्वासित करने के निर्देश दिए हैं।