Banswara Water Crisis: बूंद-बूंद पानी के लिए पहाड़ों पर चढ़ रहीं महिलाएं | Latest News

Banswara Water Crisis: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में माही बांध के किनारे बसे पाड़ला गांव की बिल्डिया बस्ती की तस्वीर पानी की प्यास से होने वाली अपार पीड़ा की कहानी बयां करती है. जिन ग्रामीणों ने माही बांध के लिए अपने खेत, खलिहान, घर और जमीनें दे दीं, आज वही ग्रामीण पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं

संबंधित वीडियो