राजस्थान (Rajasthan) में भीलवाड़ा-अजमेर नेशनल हाईवे (Bhilwara-Ajmer National Highway) पर शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. घने कोहरे के कारण कोठारी नदी के पुलिया के पास 6 ट्रक और बस की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन एक ड्राइवर ट्रेलर के कैबिन में फंस गया. उसे निकलने के लिए हाइड्रो मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. प्रशासन का कहना है कि जल्द ही उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया.