Bhojshala Case: सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के धार जिले की विवादित भोजशाला- कमाल मौला मस्जिद स्थल में शुक्रवार को बसंत पंचमी के दिन सूर्योदय से सूर्यास्त तक हिंदुओं को पूजा-अर्चना करने की जबकि मुसलमानों को उसी दिन दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक नमाज अदा करने की इजाजत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार का पक्ष भी सुना.इस मामले पर सुनवाई के दौरान मुस्लिम और हिंदू पक्ष की ओर से क्या क्या दलीलें दी गईं, जानिए.