भोले बाबा के सेवादार का आरोप- 'हाथरस हादसा नेताओं की साजिश'

  • 7:44
  • प्रकाशित: जुलाई 06, 2024

Hathras Hadsa: हाथरस में जिस भोले बाबा 'नारायण हरि' (Narayan Hari) के सत्संग में भगदड़ के दौरान 121 लोगों की मौत हुई है. उन्हीं भोले बाबा के अलवर आश्रम से चौंकाने वाले राज सामने आए हैं. जिस गांव में बाबा का आश्रम है, वहां के लोगों ने नारायण हरि पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लोगों का कहना है कि जब बाबा आश्रम में आता था, तो गांव वालों को आश्रम में नहीं जाने दिया जाता था, सिर्फ बाहर से आए लोग और श्रद्धालुओं को एंट्री मिलती थी.

संबंधित वीडियो