Fake Currency In Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट जब्त किए हैं. मौके पर 2 लाख 17 हजार रुपए से ज्यादा के नकली नोट मिले हैं. इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों मुकेश (27) और मोहन सैनी (28) को गिरफ्तार किया है. इनके पास से नकली नोट और नोट छापने में इस्तेमाल होने वाला प्रिंटर और स्याही बरामद की गई है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.