Rajasthan Weather: Sikar, Bikaner, Churu में हाड़ कंपा देने वाली ठंड, इन 14 जिलों के लिए Alert!

  • 7:29
  • प्रकाशित: दिसम्बर 26, 2025

Today Rajasthan weather: राजस्थान में अब पूरी तरह से सर्दी से लोग ठिठुरने लगे है. मरुस्थल के कई जिलों में पारा जमाव बिंदु के करीब पहुंच गया है, जिससे न केवल रातें गलन वाली हो गई है बल्कि अब दिन भी कंपा देने वाले साबित हो रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों में तापमान में और गिरावट हो सकती है, जिससे सर्दी का सितम और बढ़ेगा. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, आगामी तीन दिनों तक प्रदेश के 14 जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चलने की प्रबल संभावना हैअलवर, भरतपुर, दौसा, डीग, धौलपुर, झुंझनू, करौली, खैरथल-तिजारा, कोटपुतली-बहरोड़, सीकर, बीकानेर, चूरू, नागौर और डीडवाना-कुचामन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. #rajasthannews #ndtvrajasthan #jaipurnews #weatherupdate #weather #fog #coldave #jaipur

संबंधित वीडियो