Rajasthan Cabinet Decisions: राजस्थान मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि राज्य सरकार ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में सदस्यों की संख्या बढ़ाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. अब तक आयोग में सात सदस्य होते थे, जिसे बढ़ाकर दस किया जाएगा. सरकार का मानना है कि इस कदम से आयोग की निर्णय क्षमता में बढ़ोतरी होगी और लंबित प्रक्रियाओं का निपटारा तेजी से हो सकेगा.