भीलवाड़ा के किसानों के लिए खुशखबरी! मेजा बांध से अब 100 दिनों तक पानी की सप्लाई मिलेगी, जिससे करीब 12,000 किसान परिवारों के खेत लहलहा उठेंगे। साठ गांवों के किसानों को रबी की फसल के लिए नहरी पानी उपलब्ध कराया जाएगा। हाल ही में, साठ गांवों के प्रतिनिधियों और प्रशासन के बीच हुई बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया, साथ ही पानी की बर्बादी रोकने के लिए कठोर कदम उठाने पर भी सहमति बनी।