नागौर छात्र हत्याकांड में बड़ा खुलासा, फेसबुक पर अश्लील ग्रुप के जरिए बनाया था शिकार

  • 7:04
  • प्रकाशित: फ़रवरी 06, 2024
Nagaur Student Murder Case: नागौर (Nagaur) जिले में 14 दिनों तक लापता एक छात्र का हत्यारोपी रसूल मोहम्मद (Rasool Muhammad) को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि आरोपी रसूल मोहम्मद उर्फ बबलू एक समलैंगिक अश्लील ग्रुप चलाता था. पुलिस के मुताबिक यह गिरोह अब तक 40 बच्चों को शिकार बना चुका है​​​​​​. मुख्य आरोपी रसूल मोहम्मद ने मृतक यश को ऐसे ही फंसाया था.

संबंधित वीडियो