बिहार के सीतामढ़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने RJD और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बिहार के पिछले 15-20 साल के हालात का जिक्र करते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस के शासनकाल में अपहरण, बलात्कार, हत्या, लूट और डकैती रोजमर्रा की बात थी, युवाओं के हाथों में बंदूक थमा दी गई थी, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई थी। उन्होंने कहा कि उस दौर में बिहार देश का सबसे पिछड़ा राज्य कहलाता था।