Bijainagar Blackmail Scandal: अजमेर के बहुचर्चित बिजयनगर ब्लैकमेल मामले में गिरफ्तार आरोपियों की आज यानी मंगलवार को कोर्ट में पेशी हुई. 5 दिन की रिमांड पूरी होने के बाद चारों आरोपियों को जिले की पोक्सो कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने चारों आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए हैं. सुनवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. कोर्ट के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था. पुलिस ने आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया और फिर वहां से उन्हें जेल ले जाया गया. #AjmerNews #Ajmer #RajasthanNews #Rajasthanbijaynagar #blackmailincident #bijaynagarblackmailscandal #ajmerscandal