बीकानेर में SSC CGL परीक्षा के दौरान रानी बाजार स्थित बिडम कंप्यूटर सेंटर में एक कंप्यूटर में आग लगने से हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने की आशंका जताई है और परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। सेंटर पर परीक्षा को रीशेड्यूल करने का नोटिस चिपकाया गया है। आज पहली पारी का पेपर था और इस घटना ने छात्रों की चिंता बढ़ा दी है। देखें क्या है पूरा मामला और छात्रों की मांगें।