Bikaner Firing:Businessman के घर Firing के बाद Hari Boxer Gang ने दी धमकी | Crime News | Viral Video

  • 5:36
  • प्रकाशित: सितम्बर 10, 2025

Bikaner Firing: बीकानेर में तड़के लगभग 4 बजे एक व्यापारी के घर फायरिंग की गई है. व्यापारी सुखदेव चायल ने पुलिस में शिकायत की है कि गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग की ओर से उसे फिरौती के लिए फोन आया था. पैसे नहीं देने के बाद फायरिंग हुई है. इसके बाद रोहित गोदारा के एक साथी गैंगस्टर हरि बॉक्सर के गैंग की ओर से दावा किया गया है कि यह हमला उसने करवाया है. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है. व्यापारी और उसका पूरा परिवार दहशत में है. इस पूरी घटना और हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. #bikanerfiring #latestnews #viralvideo #hariboxergang #rajasthan

संबंधित वीडियो