Bikaner News: Central Government किसानों के लिए अच्छा काम कर रही है- Jayant Chaudhari

  • 3:40
  • प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2024

Bikaner News: केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ( Jayant Chaudhari ) शनिवार ( Saturday ) को बीकानेर के दौरे पर रहे. उन्होंने कहा कि किसानों की बेहतरी के लिए कई काम किए गए हैं. पीएम किसान निधि( PM kisan ) की 17वीं किस्त जारी हो गई है और पिछले दिनों कैबिनेट में जो निर्णय हुए, वो सराहनीय हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऑयल सीड्स मिशन का जो निर्णय हुआ है, उससे किसानों को फायदा होगा. दरअसल, केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी शनिवार को जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान वो डूंगर कॉलेज स्थित गांधी वन के निरीक्षण के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने ये बातें कही.

संबंधित वीडियो

KISAN_RAJ_430PM
13:54
सितंबर 11, 2025 07:28 am IST