Auto driver challaned for not wearing helmet: बीकानेर में पुलिस ने हेलमेट नहीं होने पर ऑटो चालक का चला दिया. बीते साल 10 अप्रैल 2024 को जारी हुए इस चालान का मामला अब कोर्ट में हैं. इस पर ऑटो चालक संजय आचार्य का कहना है कि ऑटो में हेलमेट कैसे पहनूं? पुलिस की कार्यशैली पर लोग भी सवाल उठा रहे हैं और तंज भी कस रहे हैं. हालांकि जब यह मामला चर्चा का विषय बना तो इसे तकनीकी गलती बताया गया और पुलिस का स्पष्टीकरण भी आ गया. #Bikaner #autodriver #bikaner #rajasthan