Bikaner Royal Family : बीकानेर के राजपरिवार में भी व‍िवाद Siddhi Kumari ने बुआ पर कराई FIR

  • 3:31
  • प्रकाशित: नवम्बर 27, 2024

उदयपुर (Udaipur) के बाद अब बीकानेर (Bikaner) पूर्व राजघराने का प्रॉपर्टी विवाद सामने आया है. बीकानेर पूर्व राजघराने में संपत्‍ति‍ को लेकर राज्‍यश्री कुमारी (Rajyashri Kumari) और सिद्धि कुमारी (Siddhi Kumari) के बीच व‍िवाद है. राज्‍यश्री कुमारी महाराजा करणी स‍िंह (Rajyashri Kumari Maharaja Karani Singh) की बेटी हैं, और सिद्धि कुमारी करणी स‍िंह के बेटे की बेटी हैं. दोनों बुआ भतीजी हैं. सिद्धि कुमारी ने पूर्व रियासत की संपत्तियों को खुर्द-बुर्द करने का मामला बीछवाल थाने दर्ज कराया.

संबंधित वीडियो