Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर शहर में मंगलवार देर रात डांडिया कार्यक्रम के बाद जमकर हंगामा हुआ. शहरी परकोटे के पास बेणीसर बारी के बाहर मामूली बात को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए, जिसके बाद दोनों ओर से जमकर पथराव (Bikaner Stone Pelting) किया गया. इस घटना से पूरे इलाके में देर रात तक तनाव बना रहा. इस दौरान स्थिति को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस टीम को भी कुछ असामाजिक तत्वों ने निशाना बनाया. उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी पर भी पत्थर फेंके, जिसके चलते गाड़ी के कांच टूट गया.