Bisalpur Dam Rajasthan: टोंक में 21 सालों में पहली बार जुलाई में बीसलपुर बांध के गेट खोले जाएंगे। बांध का जलस्तर 315 मीटर के करीब पहुंच गया है, जो इसकी कुल भराव क्षमता 315.50 मीटर के करीब है। बेनी, बनास और खारी नदी से तेज आवक होने के कारण बांध के गेट खोले जाएंगे।