Rajasthan BJP State Presidents List:बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को सियासी हलचल तेज हो गई है. 8 जिलों को नए प्रदेशाध्यक्ष मिल गए हैं. प्रशांत मेवाडा को भीलावाड़ा का जिलाध्यक्ष बनया गया है सवाईमाधोपुर से पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, प्रतापगढ़ के महावीर सिंह कृष्णावत, टोंक से चंद्रवीर सिंह, चित्तौड़गढ़ के रतन गाडरी, झालावाड़़ के हर्षवर्धन शर्मा, बारां के नरेश सिंह सिकरवार, करौली के गोवर्धन सिंह जादौन को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. #rajasthan #rajasthanbjp #rajasthanbjpstatepresident #latestnews #viralvideos