BAP MP Rajkumar Roat verbal attack on Election Commission: बांसवाडा-डूंगरपुर से बीएपी सांसद राजकुमार रोत ने डूंगरपुर में पत्रकार वार्ता की. उन्होंने SIR प्रक्रिया पर चुनाव आयोग को घेरते हुए सांसद राजकुमार रोत ने कोविड से बड़ी महामारी बताया है. रोत ने कहा कि एसआईआर की योजना अधिकारियों ने एसी ऑफिस में बैठकर बनाई है. गांवों की भौगोलिक स्थितियां अलग हैं. ग्रामीण क्षेत्र में घर दूर होते हैं, हर घर तक पहुंचने के लिए आधा घंटा तक खर्च होता है. ऐसे में बीएलओ 50 घरों तक एक दिन में ऐसे पहुंच पाएगा. #RajkumarRoat #BAP #SIRProcess #ElectionCommission #Dungarpur #Banswara #RajasthanPolitics #BLONews #TribalArea #RajasthanNews #BharatAdivasiParty