गुरुवार को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में स्थित एक बारूद फैक्ट्री में अचानक जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके के बाद फैक्ट्री में आग गई. धमाके के समय फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थे. जिनके घायल होने की आशंका जताई जा रही है. धमाके की सूचना पर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. फिर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. इस समय फैक्ट्री में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. फिलहाल इस हादसे में कितने लोग घायल हुए इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.