Bomb defused in Jaisalmer by army: तेज धमाके से गूंजा Jaisalmer का यह इलाका, सेना ने बम को किया डिफ्यूज

  • 4:08
  • प्रकाशित: नवम्बर 10, 2024

Bomb Defused In Jaisalmer By Army : जैसलमेर का सीमावर्ती गांव खारिया बम के धमाके से गूंजा. आर्मी के कोणार्क कोर के बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किया. इस दौरान सेना की बेटल एक्स डिवीजन के अधिकारी और जवान मौजूद रहे. भारत-पाक सीमा (India-Pakistan border) के तनोट थाना क्षेत्र के खारिया गांव के इलाके में यह बम मिला था, जिसे बम निरोधक दस्ते ने गांव से दूर ले जाकर सुनसान इलाके में निस्तारण किया. इस दौरान पूरे क्षेत्र में जोर के धमाके की आवाज सुनाई दी. बम (Bomb) डिफ्यूज होने के बाद आस-पास के इलाके में रहने वाले ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

संबंधित वीडियो