Budget 2025: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने लोकसभा में 8वीं बार बजट पेश किया। जिसमें किसानों के लिए और मेडिकल सेक्टर से लेकर बड़े ऐलान किए गए हैं। इसके साथ ही बजट 2025 में टैक्स देने वालों को बड़ी राहत दी है। जिसकी पीएम मोदी (PM Modi) ने भी तारीफ की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद कुछ देर बाद पीएम मोदी ने वित्त मंत्री और उनके टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये बजट जनता जनार्दन का है.