राजस्थान के हाड़ौती संभाग में मानसून का कहर देखने को मिल रहा है। कोटा के बाद अब बूंदी जिले में भी पिछले 50 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इसी बीच, लाखेरी-इंदरगढ़ इलाके से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां बालाजी के दर्शन कर लौट रहा एक दंपत्ति उफनते नाले को पार करते समय तेज बहाव में बह गया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत रस्सी फेंकी और दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, उनकी मोटरसाइकिल पानी के तेज बहाव में बह गई। देखिए यह हैरतअंगेज रेस्क्यू ऑपरेशन।